Posted inएंटरटेनमेंट, टीवी कार्नर, Latest

‘निशा और उसके कजिन्स’ फेम  विभु राघव का निधन, कैंसर से जिंदगी की जंग हारे एक्टर: Vibhu Raghave Passed Away 

Vibhu Raghave Passed Away: टेलीविजन के जाने-माने चेहरे विभु राघवे, जिन्हें ‘निशा और उसके कजिन्स’ में उनके दमदार अभिनय के लिए खूब सराहा गया था, सोमवार को मुंबई में हम सबको अलविदा कह गए। वे पिछले कई सालों से स्टेज 4 कोलन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और लगातार उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन की इस दुखद खबर की पुष्टि उनके करीबी दोस्तों और इंडस्ट्री के सहकर्मियों ने की।

Gift this article