ऐसे कई कारण हैं जो यूटीआई की वजह बन सकते हैं जैसे गंदे टाॅयलेट का इस्तेमाल, बिना धुले स्टैण्ड या पी डिवाइसेज़ का इस्तेमाल, जिन पर लम्बे समय तक यूरीन रहने के कारण बैक्टीरिया विकसित हो गए हों, ये बैक्टीरिया ब्लैडर में जाकर इन्फेक्शन का कारण बन सकते हैं।
