Posted inहोम

दिवाली में ऐसे बचें एयर पाल्युशन से

दिवाली रोशनी, आनंद, उत्साह, उल्लास और खुशियों से भरा पर्व है। नए कपड़ों की खरीदारी करने और स्वादिष्ट भोजन की तैयारी करने से लेकर मिठाईयां खाने और विधि-विधान से पूजा करने तक पांच दिवसीय यह त्यौहार मंगलकामनाएं लेकर आता है। रोशनी के लिए बल्ब और लाइटिंग के साथ-साथ लोग भी पटाखे भी चलाते हैं। हालांकि, उन्हें यह एहसास नहीं होता कि वे पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं। हानिकारक पटाखों का व्यापक रुप से इस्तेमाल करने के बाद हर साल अधिकांश शहरों में कुछ दिनों तक धुंध जमी रहती है। इसलिए दिवाली के समय वायु प्रदूषण एक चिंता का विषय रहता है। इससे वातावरण को तो नुकसान होता ही है साथ ही आपकी सेहत भी प्रभावित होती है। आइए जानते हैं कि इस साल दीपावली को स्वस्थ और सेहतमंद बनाने के लिए वायु प्रदूषण से अपनी सुरक्षा कैसे करें-

Gift this article