Posted inब्यूटी

एजिंग को थामें पीआरपी थेरेपी से

आजकल की बदलती लाइफस्टाइल के कारण शरीर में आवश्यक और पोषक तत्वों की कमी हो रही है, जिसके कारण बालों के झडऩे और चेहरे पर समय से पहले एजिंग के निशान दिखने जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। बढ़ती उम्र के साथ स्किन में कोलेजन की कमी झुर्रियों की समस्या को बढ़ा देती है। अगर आप भी इससमस्या से परेशान हैं तो पीआरपी थेरेपी को अपनाने से आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी, क्योंकि झड़ते बालों को रोकने का यह एक नॉनसर्जिकल समाधान है। यह एक बायोमैट्रिक्स तकनीक है, जो डैमेज टिश्यू को ठीक करती है और उनकी पुनर्रचना करती है। यह थेरेपी पतले पड़ चुके बालों के हेयर फॉलिकल को शक्तिशाली बना कर उन्हें घना करने में सहायता करती है। जबकि चेहरे के लिए की जाने वाली पीआरपी थेरेपी को वैंपायर फेसलिफ्ट कहा जाता है।

Gift this article