नए शोध से पता चलता है कि रजोनिवृत्ति के बाद महिलाओं में लिवर कैंसर विकसित होने या क्रोनिक लिवर रोग से मृत्यु का जोखिम काफी बढ़ जाता है। अध्ययन में पाया गया कि जो महिलाएं रजोनिवृत्ति के बाद प्रतिदिन कम से कम एक शुगरी ड्रिंक का सेवन करती हैं, उनमें लिवर कैंसर विकसित होने का खतरा 85% अधिक होता है और क्रोनिक लिवर रोग से मरने का जोखिम 68% अधिक होता है।
