सदियों से बच्चे की मालिश को खास प्राथमिकता दी जाती है। दरअसल, जन्म के बाद बच्चे के खान पान के अलावा उसे नहलाना और मालिश करना भी बेहद ज़रूरी है। बच्चे की मालिश उसके शरीर को मज़बूती और मां के स्पर्श का एहसास कराती है, जो बच्चे के मानसिक विकास के लिए बेहद ज़रूरी है।
