Posted inधर्म

बहू है यां मेकअप की दुकान

माजी ने एकदम से कहा अब भी कोई कसर रह गई है क्या, पायल बहू को मेकअप की दुकान बनकर जाने की क्या ज़रूरत पड़ गई थी। एक तो रंग वैसे ही सांवला है और उपर से मेकअप की परतें और भद्दी लग रही हैं। वहां वो हमारा इंतज़ार कर रहे हैं और यहां ये अब तक तैयार हो रही है। अब देवरजी भी वहीं खड़े थे और सब सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं एक बार जाकर पायल को देखता हूं। वो जैसे ही कमरे में पहुंचे पायल अब भी इसी उधेड़बुन में थी कि मैं क्या पहनूं।

Posted inलव सेक्स

जब आपकी बहू हो खर्चीली

अगर सास के पास तजुर्बा है, तो बहू के पास आज के ज़माने की समझदारी है। ऐसे में हमें नई बहू को कुछ वक्त देना चाहिए, ताकि वो घर के माहौल को समझे और उसके मुताबिक खर्चा करें। दरअसल, सास बहू से बहुत सी अपेक्षााएं करने लगती है, जो गलत तो नहीं हैं मगर थोड़ा जल्दी ज़रूर है । ऐसे में बहू को वक्त देने में ही समझदारी है।

Gift this article