बदलते फैशन के साथ ब्राइडल ट्रेंड में भी कई तरह के बदलाव आए हैंl अब ब्राइडल की ड्रेसेस केवल रेड और पिंक कलर तक ही सीमित नही रह गए हैंl डी एल एफ मॉल ऑफ़ इंडिया में आयोजित हुए हाई स्ट्रीट फैशन शो में ब्राइडल ट्रेंड के कई इनोवेटिव लुक्स देखने को मिलेंl इस शो की शोस्टॉपर अभिनेत्री अदिति राव डिजाइनर रितु कुमार का डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहने रैंप पर वॉक करते नज़र आईंl
