जी हां, इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को पड़ रहा है और चूंकि चंद्रगहण को लेकर लोगों के मन हजारों तरह की आशंकाएं रहती हैं कि इसका प्रभाव हमारी जिंदगी पर कैसा पड़ने वाला है। ऐसे में हम अपने पाठको को ये बताने जा रहे हैं कि साल के पहले चंद्रगहण का असर किस राशि पर कैसा रहने वाला है।
