Posted inबॉलीवुड

जब मां नहीं बन सकीं ​सायरा बनो तब दिलीक कुमार ने इस एक्ट्रेस संग की थी चुपके से दूसरी शादी

बॉलीवुड में ट्रैजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार आज अपना 97 जन्मदिन मना रहे हैं। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर, 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत 1943 में की थी। दिलीप कुमार ने 22 साल छोटी सायरा बानो से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था। दिलीप कुमार अपनी प्रोफेश्नल लाइफ से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। उनके बारे में एक बात कम लोग ही जानते हैं की सायरा के उन्होंने अलावा उन्होंने एक और शादी की थी। उनकी इस शादी पर सायरा का क्या रिएक्शन था आज हम आपको बताएंगे।

Gift this article