इन दिनों मॉनसून अपने पूरे यौवन पर हैं। रिमझिम—रिमझिम बारिश को देखना हर किसी को पसंद होता है। बारिश के मौसम में गरमा गर्म चाय और पकोड़े खाने की तो बात ही कुछ और है। लेकिन बारिश उस वक्त बहुत बुरी लगती हैं जब हम घर के बाहर होते हैं और हमारे बैग में रेखा जरूरी सामान भीग जाता है। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज जब चाहें जहां चाहें बारिश का जमकर मजा ले सकते हैं और आपका कीमती और जरूरी सामान भी सेफ रहेगा।
