Posted inपेरेंटिंग

अब शिशु का डायपर चेंज करना हुआ आसान

नवजात को एक दिन में कई डाइपर की जरूरत होती है। शिशु डायपर को जल्दी-जल्दी गीला भी करते हैं, इसलिए उन्हें बार-बार डायपर बदलने की जरूरत भी पड़ती है। आपने बहुत से पेरेंट्स को यह शिकायत करते पाया होगा कि उनका नवजात डायपर बदलने के दौरान बहुत परेशान करता है। कई शिशु तो डायपर चेंज करने के दौरान रोने भी लगते हैं। निसंदेह शिशुओं को ज्यादातर समय डायपर पहनाने की जरूरत होती है।

Gift this article