साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसमें ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक भी पाया जा सकता है। बोरिंग लगने वाली साडिय़ां आजकल काफी एक्सपेरिमेंटल हो चुकी हैं। आप कॉटन, सिल्क, शिफॉन, सॉटन और बनारसी आदि साडिय़ों को डिफरेंट स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। डिजाइनर्स की मानें तो आजकल साड़ी को वेस्टर्न स्टाइल में ज्यादा पहना जा रहा है। साड़ी को क्रॉप-टॉप, जैकेट और शर्ट आदि के साथ भी पहना जा रहा है। साड़ी ड्रेपिंग की बात करें तो साड़ी को पैंट, धोती, स्कर्ट विद स्टोल और एंकल लैंथ स्टाइल में ड्रेप किया जा रहा है।
