Posted inबॉलीवुड

गुस्सा आने पर सारा खाना अकेले खा जाती हूँ-आरती सिंह

‘नायिका’ उतरन’, ‘परिचय’ थोड़ा है थोड़े की जरूरत हैं जैसे धारावाहिक में काम करने के बाद आरती सिंह एण्ड टी. वी. के सीरियल ‘वारिस’ में अम्बा के किरदार में नजर आ रहीं है। अपने दमदार और शाक्तिशाली अभिनय के कारण आरती को दर्शकों से बेहद सराहना मिल रही है।
अपने मुंहफट जवाबों और अपने मन की बात खुल कर कहने के लिए प्रसिद्ध आरती सिंह 9 साल के लम्बे संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंच कर बहुत खुश हैं। प्रसिद्ध एक्टर गोविन्दा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन होने के बाद भी लखनउ की आरती ने लाइन में खड़े होकर आडिशन दिये हैं, आज वह अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर अपनी पसन्द का लीड रोल करने की स्थिति में हैं।

Gift this article