टिक्की चाट का नाम सुनते ही मुंह में पानी आना लाज़मी है और अगर बात बुलंदशहर की करें, तो क्या कहने। जी हां यहां की ज़ायकेदार टिक्की चाट आलू, ड्राइफ्रूट्स, चने की दाल, मसाले आदि के साथ तैयार की जाती है। बुलंदशहर की ये डिश लोगों को खूब पसंद की जाती है। इसके अलावा स्टाल पर बास्केट चाट, राज कचोड़ी, भल्ला पापड़ी, दही भल्ला और गोल गप्पे भी बेहद स्वादिष्ट होते हैं।
बुलंदशहर की चटपटी टिक्की चाट
