Spicy Tikki Chaat of Bulandshahr
Spicy Tikki Chaat of Bulandshahr

टिक्की चाट का नाम सुनते ही मुंह में पानी आना लाज़मी है और अगर बात बुलंदशहर की करें, तो क्या कहने। जी हां यहां की ज़ायकेदार टिक्की चाट आलू, ड्राइफ्रूट्स, चने की दाल, मसाले आदि के साथ तैयार की जाती है। बुलंदशहर की ये डिश लोगों को खूब पसंद की जाती है। इसके अलावा स्टाल पर बास्केट चाट, राज कचोड़ी, भल्ला पापड़ी, दही भल्ला और गोल गप्पे भी बेहद स्वादिष्ट होते हैं।