कम हाइट वाले अक्सर अपनी पर्सनैलिटी को लेकर टेंशन में रहते हैं। लोग अपने जहन में यह तक बिठा लेते हैं कि उन पर कोई भी आउटफिट उतना नहीं जचता जितने लंबे लोगों पर बेहतर लगते हैं। अगर आपकी हाइट कम है और आप भी ऐसा सोचते हैं। तो आपकों बता दें अगर आप आउटफिट सेलेक्ट करते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान रखेंगे तो आप ज्यादा बेहतर नजर आ सकती हैं।
इस तरह के आउटफिट करें अवॉइड
कम हाइट वाले लोगों को चेक और प्रिंटेड कपड़े पहनने से बचना चाहिए क्योंकि इस तरह के आउटफिट में आपका कद और ज्यादा छोटा लगता है। ये बात लड़का या लड़की दोनों पर लागू करती है। इसलिए अगली बार कपड़े खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें।
कपड़ों की सही फिटिंग  
कम हाइट के लोगों को ज्यादा ढीले आउटफिट नहीं पहनने चाहिए। इससे हाइट और छोटी लग लगती है। इसलिए आप सही फिटिंग के कपड़े पहने। पर  इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप एकदम टाइट कपड़े खरीद लें।  
चटक रंग के कपड़े न पहनें
कम हाइट वालों को कंट्रास्ट और चटकीले  रंग के कपड़े पहनने अवॉइड करने चाहिए। इसके अलावा आप हलके रंग के कपड़े  सेलेक्ट करा करें। एक शेड के कपड़े कम हाइट वाले लोगों पर ज्यादा जंचते हैं।  
इस तरह की जैकेट पहनें 
सही तरीके के कपड़े भी आपकी पर्सनैलिटी और हाइट को अच्‍छा दिखाते है। हाइट कम वालों को स्‍पोर्ट्स जैकेट या सूट जैकेट पहन सकते हैं। पेंसिल फिट लोअर इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ये भी हाइट को बेहतर दिखाने का अच्छा ऑप्शन माना जाता है।