आज की भागती दौड़ती जीवन शैली मंे बिना सहायकों के काम नहीं होता । काम करने वाली बाई हो या फुल टाईम वर्कर सभी को हैल्प चाहिए होती है ।
नौकर रखें, पर जरा सोच समझ के ताकि आप चोरी, मर्डर नुकसान आदि से बच सकें।
जिसे काम दे रहे है उसका नाम पता उम्र वैवाहिक स्थिती सब जान ले ।
उसका मोबाइल नम्बर, गृह जिला और घर या पड़ौसियों का मित्रों अथवा रिष्तेदारों का नम्बर अवश्य रखें ।
उसका एक फोटो खींच कर अपने पास रखें ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस में दे पाएॅ।
उसके पहले का कार्यस्थल उसने क्यों छोड़ा, वहां पर क्या काम था पूछना उपयुकर््त रहता है
तनख्वाह की बात खुल कर करें । आवश्यक हो तो लिखवा लें ।
छुट्टियां कितनी देंगे और छुट्टियों का पैसा कटेगा क्या यह बात पहले ही कर लें ।
समय की पाबंदी व कार्य को सही ढंग से करने के बारे में पहले ही समझा दें ।
उसे किसी तरह की कोई बीमारी तो नहीं है पता कर लें ।
घर के नियम कायदो से उसे भली भांति परिचित करवा दें ।
यदि एजेन्सी के मार्फत काम करने वाला व्यक्ति ले रहे है तो सभी नियम व कायदों को ध्यान से पढ़े । एजेन्सी अक्सर नौकर नौकरानियों के बारे में पूरे सही ढंग से संधारित नहीं करती इसलिए स्वयं भी आप थोड़ी पड़ताल कर लें ।
घर पर यदि आप नौकर को केवल बच्चों के साथ छोड़ते है तो कई बार अचानक घर पहुॅचकर सरप्राईज दीजिए । नौकर चैकन्ना रहेगा और गड़बड़ करने की नहीं सोचेगा
घर मंे अकेले बच्चों को किसी पड़ौसी का नम्बर दे के रखें और समय समय पर नौकर के बारे में उससे पूछते रहे ।
नौकर के साथ मानवीय दृष्टिकोण रखें पर घर के कीमती सामान खुले न छोड़े ।
उसे त्यौहारों पर उपहार दे । उससे मित्रवत् रहें ।
यथा सम्भव उसकी मदद करें पर सिर पर न चढ़ाएॅ ।
घर की अंतरंग बातें नौकर के सामने न करें ।
नौकर पर अनावश्यक गुस्सा न करें । उससे पर्याप्त सम्मान से बोले ।
अच्छा काम करने पर पीठ थपथपाएं । ढंग से काम न करने पर एक मौका और दे ।
सर्वेन्ट भी इन्सान है जो मजबूरी में आपके यहाॅ काम कर रहे हैं । उन्हें मानवीय दृष्टिकोण से देखें, पर सावधानी रखें ।
यह भी पढ़ें
सिंपल सा थैंक्यू, जो बच्चों को जरूर सिखाना चाहिए
7 बॉडी स्क्रब ट्यूटोरियल ,जो आपकी त्वचा को बेबी सॉफ्ट बना देंगे
