संघर्ष के आगे जीत है
मेरा रुझान हमेशा से कला और शिल्पकारी की तरफ रहा है। अपने हुनर को नई पहचान देने के लिए मैंने अर्थली क्रिएशंस की स्थापना की। जब मैंने अर्थली क्रिएशंस की शुरुआत की तो सबने मुझसे कहा कि ये क्या करने जा रही हो। इसमें क्या नया है, जो लोग पसंद करेंगे। समाज और परिवार वालों को समझाना थोड़ा मुश्किल रहा। एक सही गाइड की जरूरत थी, जो मेरा मार्गदर्शन कर सके, पर ऐसा कुछ नहीं हुआ।
जगह बनाना चुनौतियां भरा रहा
शुरू में चुनौतियां काफी थीं जैसे- सही पॉटर्स को ढूंढना, अलग हटकर डिजाइन पर काम करना, सबसे जरूरी इनके लिए मार्किट में जगह बनाना था। लोगों को मनाना कि अब आप इन पौधों को घरों में सजाने के अलावा करीबी लोगों को आप किसी भी मौके पर भेंट कर सकते हैं।
सक्सेस मंत्र काम के प्रति सच्चाई
मेरी नजरों में सक्सेस मंत्र यही है कि औरतों को खुद को किसी से कम नहीं समझना चाहिए। सफलता मुझे धीरे-धीरे मिली। अपने काम के प्रति सच्चाई और जिजीविषा रखनी चाहिए। अपने अंदर के हुनर को जानें और उसे नई दिशा और पहचान दें।
गार्डनिंग में बदलाव मेरी उपलब्धि है
सबसे बड़ा अचीवमेंट यही रहा कि लोग अब मेरे काम को पहचानने लगे हैं। गार्डनिंग स्टाइल में बदलाव लाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। लोगों का जो नजरिया बागबानी को लेकर था, अब बदल रहा है। लोग नए प्रयोग करने को तैयार हैं।
ये भी पढ़े-
राम कपूर के साथ फिर दिखेंगी साक्षी तंवर
हेल्थ नहीं बल्कि इस वजह से हिना खान ने छोड़ा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’
टीवी पर फिर आएगा ‘चंद्रकांता’, कलर्स और लाइफ ओके दोनों पर होगा प्रसारण
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
