सर्विंग- 4  तैयारी में समय- 10 मिनट   बनने में समय 20 मिनट 
सामग्रीः

  • बादाम 200 ग्राम,
  • चीनी 100 ग्राम,
  • केसर के धागे 10-12,
  • इलायची चूर्ण 1/4 छोटा चम्मच,
  • पिस्ता बारीक
  • कतरा 2 छोटा चम्मच
  •  शुगर ( घी 4 छोटा चम्मच)

विधिः

  1. बादाम को छह घंटे पानी में भिगो कर छीलें और बिना पानी डाले फूड
  2. प्रोसेसर में पीस लें।
  3. एक नाॅनस्टिक कड़ाही में घी डालकर भूनें।
  4. दूसरी तरफ चीनी में आधा कप पानी डालकर दो तार की चाशनी बनायें।
  5. जब बादाम भुन जाये तो गैस बंद कर दें व चाशनी डालकर घोटें।
  6. जब गोला सा बनने लगे तो एक चिकनाई लगी थाली में जमा दें।
  7. उपर से केसर व कतरा पिस्ता के धागे बुरकायें।
  8. लगभग सोलह बर्फी के टुकड़े तैयार होंगे, जमने पर काट लें।