नीता अंबानी समय-समय पर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों उनके हेडलाइंस में छाने की वजह है उनकी एक तस्वीर। जिस वजह से ये फोटो वायरल हो रही है वह है नीता अंबानी का हैंड बैग। जिस बैग को नीता अंबानी ने पकड़ा हुआ है उसका नाम हर्मिस हिमालय बिर्किन बैग है। इस बैग में 240 हीरे जड़े हैं।इन हीरो की कीमत 2.6 करोड़ बताई जा रही है।
क्रिस्टिस डॉट कॉम के मुताबिक हर्मिस हिमालय बिर्किन बैग को हैंडबैग कलेक्शन में सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है. इसमें 18 कैरेट गोल्ड के हार्डवेयर पर 240 हीरे लगे हैं. 2017 में इसी तरह का सफेद हिमालय क्रोकोडाइल डायमंड स्टाइल बैग क्रिस्टीज की नीलामी में 3,79,261 (2.6 करोड़ रुपये) डॉलर में बिका था. इसमें दावा किया गया था कि यह अब तक का सबसे महंगा बैग है.
क्रिस्टिस डॉट कॉम के मुताबिक, हिमालय बिर्किन को नाइल क्रोकोडाइल की खाल से बनाया जाता है. मशहूर एक्टर और सिंगर जेन बिर्किन के नाम पर रखा गया बिर्किन बैग अपनी कीमत और सेलेब्रिटी ऑनर के लिए जाना जाता है.
