- घर को डेकोरेट करने के लिए पोटरी पॉट्स खासतौर पर वाइट पोटरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये बहुत कूल व सुंदर दिखते हैं। वैसे टेराकोटा पोटरी को इन दिनों इंटीरियर डेकोर में काफी इस्तेमाल भी किया जा रहा है।
- कमरे के किसी साइड या कोने या फिर अगर फायर प्लेस जैसी जगह है तो वहां पर स्टाइलिश स्टूल रख सकती हैं। आजकल बहुत सुंदर-सुंदर और फोल्डिंग स्टूल्स भी आते हैं। जिन्हें आप आसानी से कहीं भी ले जा सकती हैं।
- रग्स और कॉर्पेट से घर को केवल ख़ूबसूरत ही नहीं बल्कि रॉयल लुक भी मिलता है। इस सीज़न में आप लिविंग रूम की एंट्रेस पर ग्रास मैट बिछा सकती हैं। ये इस ग्रीन मौसम के साथ मैच भी करेगा साथ ही घर को भी बाहर की धूल-मिट्टी से बचाएगा।
- ड्राइंग रूम को कलरफुल व ख़ूबसूरत बनाने का सबसे आसान तरीका है पिलो एंड कुशन्स। आप इनके कलर्स में चेंज व वैरायटी लाकर रूम को बहुत कलरफुल बना सकती हैं। प्लम, वॉयलट, पर्पल, रॉयल ब्लू, एमरल्ड ग्रीन, टैंजरीन जैसे शेड्स को आप पिलो व कुशन के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
- कमरे के पेंट व डेकोरेटिव ऑटम्स को कांप्लिमेंट करते हुए लगाएँ। जैसे अगर वॉल पर पेंट रेड कलर का है तो दीवारों पर वाइट कलर के सीप वाले मिरर लगाएं। इससे उसकी खूबसूरती ज़्यादा उभर कर आएगी।
- सिर्फ लिविंग रूम ही क्यों अपने डाइनिंग रूम में भी ब्यूटी एड करने के लिए आप टाइनिंग टेबल पर स्टाइलिश कटलरी सेट रख सकती हैं।या फिर कोई नेट के टेबल कवर को डाइनिंग टेबल पर डाल सकती हैं।
- समय-समय पर सोफा कवर, बेडशीट, कुशन कवर आदि बदलते रहें। ये कमरे के लुक को चेंज करने का सबसे आसान व क्विक तरीका होता है।
-
ये भी पढ़ें –
कैसे बनाएं घर पर हेयर प्रोडक्ट
अगर चाहिए स्वस्थ बाल तो अपनाएं ये 4 टिप्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
Home Decorating Ideas Accessories Tips
