26 सालों से आर्किटेक्चर इंडस्ट्री से जुड़ी रही रितू मल्होत्रा इन दिनों रेनोमेनिया डॉय कॉम की सह-संथापक और कंटेन्ट हेड हैं। रितू ने जब अपने इस स्टार्टअप की शुरूआत की तो उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि 26 साल के रेग्युलर जॉब के बाद इंटरनेट की दुनिया में एक वेबसाइट के साथ सफल कैसे हुआ जाए, लेकिन वो नया सीखने और समय के साथ बदलने में यकीन रखती हैं और यही सोच उन्हें सफलता की ओर ले गई। रितू के इसी सोच के लिए हम उन्हें बना रहे हैं गृहलक्ष्मी ऑफ दे डे।

रितू ने रेनोमेनिया डॉट कॉम की शुरूआत सितंबर 2015 में की थी। रेनोमेनिया डॉट कॉम के जरिए रितू ऐसे लोगों को कंसल्ट करती हैं जो अपना नया घर बना रहे हैं या घर को फिर से डेकोरेट कर रहे हों। इस वेबसाइट पर डिसाइन से जुड़े आइडिया से लेकर काम आने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में भी जानकीरियां मिल जाती हैं।

 

 

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें इस लिंक पर http://glkittyparty.com/hi/ । साथ ही गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री।

या

आप अपने बारे में ये जानकारियां लिख भेजें हमें –

पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 

ये भी पढ़े- 

स्मार्ट करियर गोल्स बनाने की सलाह देती हैं गृहलक्ष्मी ऑफ द डे दीपशिखा वर्मा

करियर ब्रेक के बाद भी छू सकती हैं आसमान, बताती है रोली की कहानी

नेहा कांत ने चुना अपने लिए बिलकुल अनछुआ रास्ता, आज हैं एक सफल एंटरप्रेन्योर