परिचय-
मोहिनी शर्मा ने अभी कुछ दिन पहले ही मिसेज इंडिया कया खिताब जीता है,वो बिज़निस वुमन भी है और महाराष्ट्र में अपने पति के साथ मिलकर दो स्कूलों का सफलतापूर्वक संचालन भी कर रही है। हमेशा से वो कुछ क्रिएटिव करना चाहती थी जिससे बच्चो का भविष्य अच्छा हो सके उनके लिए वो कुछ कर सके।
पसंद –ट्रैवल करना ,नए -नए रेस्टोरेंट ट्राई करना।सपनाबच्चो को अच्छा भविष्य देने के लिए सब कुछ कर पाऊ।अपने परिवार को हमेशा सबसे रखती है।लाइफ का फंडा –हमेशा बड़ा सोचो और जो भी कोई तुम्हारे लिए कुछ करता उसे कभी मत भूलों बल्कि उसकी प्रशंसा जरूर करो।
यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजे-
पसंद-
जिंदगी का मंत्र –
एक शब्द में आप-
आइडियल –
आपका सपना-
आपकी उपलब्धियां-
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।
अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर info@dpb.in पर भेजे।
जानिए नच बलिए के बाद अब किस ड़ांस शो में दिखेंगी शिल्पा शेट्टी ”
गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे ललिता निझावन
अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा
अलौकिक शक्तियों के स्वामी थे बाबा नीम करौली
सरदर्द से निजात पाने के प्राकृतिक तरीके
गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे रिम्मी के काजल
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर
सकती हैं।
