बेशक अक्षाली शाह ने अपने करियर की शुरुआत पारिवारिक व्यवसाय से की है, लेकिन अपने हुनर और समझ को शार्प करने के लिए उन्होंने लंबे समय तक फील्ड ट्रेनिंग की है ताकि वो बिज़नेस की बारीकियों को करीब से समझ सकें।
इनोवेशन्स है पसंद
अक्षाली ने कंपनी के कॉर्पोरेट आइडेंडिटी को नए कलेवर में ढालने की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई है और उन्होंने कंपनी के ब्रांडिंग, मार्केटिंग से लेकर ऐडवर्टाइजिंग स्ट्रैटेजी और सेल्स सभी के स्ट्रैटेजी को बदलकर नई रूप में ढाला है।
सोशल मीडिया पर दिलाई कंपनी को पहचान
अक्षाली ने सोशल ओर डिजिटल मीडिया पर अपनी बेहतरीन पकड़ से अपनी कंपनी को सोशल मीडिया पर भी विज़िबिलिटी दिलाई है और कंपनी के डिजिटल प्लैटफॉर्म पर भी लोगों के बीच पॉपुलैरिटी दिला रही हैं।
घूमने का है शौक
हमेशा बिज़नेस को आगे बढ़ाने की धुन में रमी अक्षाली को ट्रैवलिंग है बेहद पसंद क्योंकि उनका मानना है कि अगर आपको ग्लोबली अपनी पहचान बनानी है तो आपको ग्लोब यानि दुनिया की समझ होना बेहद जरूरी है।
यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजे-
पसंद-
जिंदगी का मंत्र –
एक शब्द में आप-
आइडियल –
आपका सपना-
आपकी उपलब्धियां-
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर info@dpb.in पर भेजे।
ये भी पढ़े-
अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा
गृहलक्ष्मी रीडर्स की नजर में ये हैं आजादी के मायने
“गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे डॉ. सीमा राव”
Video: गंदगी फैला रहे हैं, तो रूठ जाएंगी लक्ष्मी
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर
सकती हैं।
