अगर ग्रूमिंग की बात करें तो आपकी फाइनल प्रेजेंटेशन कैसी है वो सबसे ज़्यादा मायने रखता है। इसके लिए लोगों को हर एक चीज़ का ध्यान रखना पड़ता है। इन सब में सबसे महत्वपूर्ण होती हैं एक्सेसरीज़, जो आपके फाइनल टच में आपकी बहुत मदद करते हैं। यह आपके कलर, फ्लेयर और स्टाइल को बेहतर करने में मदद करते हैं। यह आपके साधारण से लुक को भी बेहतर बना सकते हैं।
पाएं ग्लैमरस लुक
जूते, हैंडबैग, गहने, घड़ी, स्कार्फ़ बेल्ट, बाल की सजावट और यहां तक की आपके दुपट्टे, यह सभी चीज़ें एक्सेसरीज़ की श्रेणी में आते हैं। यह छोटी छोटी चीज़ें ही आपके साधारण से कपड़ों की चमक को दोगुना कर देते हैं। हो सकता है कि आपके पास थोड़े से कपड़े हो लेकिन अलग अलग एक्सेसरीज़ से आप इन कपड़ो को हर बार अलग दिखा सकते हैं। जैसे की आपका कोई चूड़ीदार कुर्ता एक रंग के प्रिंटेड दुपट्टे के साथ इनफॉर्मल लुक दे सकता है और वहीं रात में सीक्वेंस वाला दुपट्टा आपके कुर्ते को ग्लैमरस लुक दे सकता है।
मैचिंग का रखें ध्यान
अगर आपको खास दिखना है तो, शॉपिंग करते समय आपको ऐसे गहने, घडिय़ां या बैग खरीदने चाहिए जो देखने में अलग हो और आपके ऑउटफिट के साथ अच्छे से मैच भी करें। अच्छी एक्सेसरीज़ के लिए आपको बहुत ज़्यादा ज़रूरत नहीं है। अगर आप अच्छी और अनोखी चीज़ों का चुनाव करते हैं तो आप इन्हे बेझिझक, बिना अपने स्टाइल या फैशन को बिगाड़े पहन सकते हैं। आप कॉपर या ब्रोंज से बने गहने, या लकड़ी, कांच, क्रिस्टल या रंगबिरंगे बीड्स के गहने भी खरीद सकते हैं। ब्रोंज और कॉपर, दोनों ही सर्दियों वाले रंग होते हैं, इस मौसम में आप ऐंटिक या ट्रेडिशनल पहन सकते हैं या अपनी पसंद की कोई भी एक्सेसरीज़ भी पहन सकते हैं। आपका कोई भी पुराना इयर रिंग आप ब्रॉन्ज या हेयर क्लिप की तरह भी पहन सकती हैं या इसे एक चैन में डालकर एक नेकपीस की तरह भी पहन सकती हैं। क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं होती।
आउटफिट का ध्यान रखें
एक्सेसरीज का चुनाव करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, जैसे कि आपका ऑउटफिट रंग-बिरंगा है तो थोड़ी सिंपल एक्सेसरीज़ पहननी चाहिए। अगर आप बड़े प्रिंट्स वाले कड़े पहन रही हैं तो आपके शूज और बैग एक सॉलिड रंग के होने चाहिए। काले, सफेद, भूरे और बेज जैसे रंग आपके कपड़ों को दोगुना आकर्षित कर देते हैं।फॉर्मल नाईट वियर के लिए आप गोल्डन या सिल्वर रंग के शूज हैंडबैग कैरी कर सकते हैं। इस लुक को आप हैवी सिल्वर या गोल्डन रंग की जूलरी जैसे एक्जोटिक चोकर या हैवी लम्बे इयररिंग से कैरी कर सकती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अगर सुबह के समय आप बड़े-बड़े चमकदार इयररिंग्स पहन रहे हैं तो यह बिलकुल अच्छा नहीं लगेगा, वहीं दूसरी तरह यह इयररिंग्स रात में भड़कीले रंग के कपड़ों के साथ बहुत अच्छे लगेंगे। गोल्डन आपके विंटर लुक को एक वार्मथ देता है। एक्सेसरीज़ ही ऐसे चीज़ें होती हैं जिनकी मदद से आप अपने लुक को बिलकुल बदल सकते हैं। अगर आपकी जूलरी बहुत हैवी है तो आपको इसे बहुत ज़्यादा एक्सेसरीज़ नहीं करना चाहिए। अगर आप हैवी इयररिंग्स पहन रहे हैं तो इसके साथ एक छोटा सा ब्रेसलेट या बैंगल अच्छे लगेंगे। अगर आप इतने हैवी इयररिंग्स के साथ हैवी नेकलेस लेते हैं तो ऐसे में आपके कपड़ों पर से लोगों की नज़र बिलकुल हट जाएगी।
वेस्टर्न ड्रेस में दिखें खास
वेस्टर्न कपड़ों के साथ स्कार्फ और स्टोल्ज़ बहुत सुंदर लगते हैं। आप जैसे चाहें वैसे स्टोल्ज़ को कैरी कर सकते हैं। अगर आपको पूरी तरह इन्हें ड्रेप करना पसंद है तो आप यह कर सकते हैं वरना आप इन्हें अपने शोल्डर पर भी कैरी कर सकते हैं। आपके वेस्टर्न कपड़ों पर एक सिंपल सा हाथ से बना स्टोल इसे ड्रामेटिक लुक देगा। गहरे रंगों वाले प्रिंट्स के सिल्क स्काफ्र्स आपके ऑउटफिट को अलग से दिखाएगा।

