डिफरेंट स्टाइल
फ्लोरल प्रिंट प्रिंट्स का फैशन एवरग्रीन है और फैशन ट्रेंड 2017 के लेटेस्ट ट्रेंड में भी यह पैटर्न इन है। तो इस समर सीजन में आप फ्लोरल पैटर्न वाले आउटफिट्स को भी अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। मोंटे कार्लो की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मोनिका ओसवाल का कहना है कि इस समर फ्रेश और कलरफुल लुक के लिए आप फ्लोरल प्रिंट्स जरूर ट्राई करें। इसमें आपको विभिन्न स्टाइल व डिजाइंस मिल जाएंगे।
 
डिफरेंट स्टाइल

फ्लोरल पैटर्न में विभिन्न स्टाइल

  • इंडियन वेयर की बात करें तो फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी भी खूब चल रही है। डिजाइनर साड़ी में भी आपको यह पैटर्न, प्रिंट या एंम्ब्राइडरी के रूप में देखने को मिलेगा। यह पार्टी जैसे ऑकेजन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
  • मॉडर्न लुक के लिए आप फ्लोरल पैटर्न वाले मॉडर्न प्रिंट कुर्तियां भी ट्राई कर सकती हैं। अमेरिकन क्रेप फैब्रिक पर फ्लोरल आर्ट डिजाइन की गई कुर्तियां पहनने में स्मार्ट लुक देती हैं, साथ ही कैरी करने में ईजी भी रहती हैं। इस पैटर्न में आजकल अनारकली, कोटी व जैकेटी वाली और फ्लोरल पैटर्न शामिल करें वॉर्डरोब में  स्ट्रेट  कुर्तियां भी खूब चल रही हैं। 
  • फ्लोरल पैंट विद टॉप भी आप अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं फ्लोरल प्रिंट वाली पैंट के साथ प्लेन  टॉप भी काफी अच्छे लगते हैं एक्सेसरीज में आप फ्लोरल पैटर्न पर डिजाइन की गई ज्वैलरी, हैंड बैग्स और फुटवियर भी अपने कलेक्शन में शामिल करें। फ्लावर शेप में डिजाइन की गई बड़ी कॉकटेल रिंग्स भी आजकल खूब चल रही हैं।
  • मल्टी कलर में डिजाइन की गई फ्लोरल प्रिंट वाली टी-शर्ट भी कॉलेज गोइंग गर्ल्स  के लिए एक अच्छा ऑप्शन  है।
  • बड़े फ्लोरल पैटर्न वाली नी लैंथ ड्रैसेज भी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
  • स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर फ्लोरल मैक्सी ड्रेस भी खूब पसंद की जा रही है। यह कैजुअल ड्रेसिंग और सेमी-फॉर्मल अवसर दोनों के लिए अनुकूल है।
  • आप अपने वॉर्डरोब में फ्लोरल हैरम पैंट्स भी शामिल करके खास अंदाज पा सकती हैं।
फोटो सौजन्य : साड़ी- विनीत साड़ी स्टोर, नरगिस  स्टोर (दिल्ली) और ज्वैलरी- द्वारकादास  चंदूमल ज्वैलर्स (दिल्ली)