- शर्ट विदआउट टकिंग एक बेहतर ऑप्शन है।शर्ट को इस तरह पहनने से आपको कूल लुक भी मिलेगा और आपका बेबी बंप भी नहीं नजर आएगा।इसके लिए आप फुल स्लीव या हाफ स्लीव शर्ट भी ट्राय कर सकती हैं।
- अगर आप जींस के साथ कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जिसमें आप कंफर्टेबल भी हो तो आप बलून पैटर्न टॉप डाल सकती हैं, जो आपको ट्रेंडी लुक भी देगा।
- कपड़ों के एक्सएल साईज के सिलेक्शन की जगह कुछ ऐसा ट्राय करें, जो कंफर्ट के साथ फैशनेबल लुक दे।इसके लिए आप फुल लेंथ कॉटन कुर्ता भी ट्राय कर सकती हैं।
- वहीं अगर आप कोई पारंपरिक लुक अपनाना चाहती हैं, तो अनारकली कुर्ते पहन सकती हैं।एक्सपर्ट से बात करके इन ट्रेडिशनल कुर्तों में एक्सपेरिमेंट भी कर मिक्स एंड मैच कर सकती हैं।
- अगर आप बेबी बंप के साथ किसी पार्टी में शामिल होना चाहती हैं तो फ्रिल गाउन के साथ आप पार्टी की रौनक बन सकती हैं।गाउन में फ्रिल होने के कारण सेंटर ऑफ अट्रेक्शन आपके बंप की जगह आपकी ड़्रेस बन जाएगी।
ये भी पढ़ें –
टाइट आउटफिट में सुंदरता निखरती नहीं बल्कि बिगड़ती है
कम्फर्ट और स्टाइल देती प्लाजो पैंट
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।