नवरात्र
नवरात्रि का त्यौहार इंडिया में खूब उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। इस फेस्टिवल में लंबे समय से गरबा खेलने की परंपरा चली आ रही है। ऐसे में गरबा खेलने के शौकीन लोग खूब सज सवार कर रंग-बिरंगी चनिया-चोली, कुर्ता-पजामा पहनते हैं। हर साल नए डिजाइन में लेडिज के लिए चनिया-चोली मार्केट में आते हैं।  
आमतौर पर गरबा खेलने के लिए लड़कियां बंधेज वर्क वाली रंग-बिरंगी चनिया चोली पहनती हैं। लेकिन इस बार की नवरात्रि में चनिया चोली के अलावा कुछ हट कर  ट्राई करना है, तो हमारे बताये हुए कुछ फैशन टिप्स पर ध्यान दीजिए और उन्हें फॉलो कीजिए।
1. इस साल नवरात्रि में आप ‘धोती-कुर्ती सेट’ ट्राई कर सकती हैं। डांडिया नाइट के लिए अक्सर देखा गया है कि लोग हमेशा चनिया चोली पहनते हैं। लेकिन आप औरों से यूनिक दिखना चाहती हैं तो आप इस नवरात्रि धोती-कुर्ती ट्राई कीजिए। इसमें आप काफी खूबसूरत लगेंगी साथ ही आपका पार्टनर भी खूब जचेगा।
नवरात्र
नवरात्रि 2019: डांडिया नाइट पर दिखना है खास तो पहनें ऐसी ड्रेस 8
2. गरबा नाइट में आप और आपका पार्टनर डिजाइनर ‘स्ट्रेट पेंट के साथ कुर्ता-फ्रॉक कुर्ती’ वियर कर सकते हैं। यह डिजाइनर ड्रेस भी गरबा नाइट में काफी यूनिक लगेगी। इसलिए आप इस तरह की ड्रेस ट्राई कर सकते हैं।  
नवरात्र
नवरात्रि 2019: डांडिया नाइट पर दिखना है खास तो पहनें ऐसी ड्रेस 9
3. अगर आपको लहंगा पहनना है तो आप ‘राजस्थानी डिजाइन चनिया चोली’ पहन सकती हैं। लेकिन ध्यान रखिए कि आपके चनिया-चोली का रंग यूनिक होना चाहिए, क्योंकि तभी आप गरबा नाइट में सबसे खूबसूरत और अलग नजर आ पाएंगी।    
नवरात्र
नवरात्रि 2019: डांडिया नाइट पर दिखना है खास तो पहनें ऐसी ड्रेस 10
4. अगर आपको इस नवरात्रि बोल्ड लुक चाहिए तो आप ‘ऑफ शोल्डर ब्लाउज-लहंगा’ ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको कई तरह के पैटर्न  मिल जाएंगे जोकि आपको काफी स्टनिंग लुक देगा।
नवरात्र
नवरात्रि 2019: डांडिया नाइट पर दिखना है खास तो पहनें ऐसी ड्रेस 11
5. गरबा नाइट में सिंप्म लुक रखना चाहती हैं तो आप ‘कुर्ती-‘लैगिंग’ ट्राई कर सकती हैं। गरबा थीम के अकोर्डिंग आप डिजाइनर कुर्ती-लैगिंग सेट वियर कर सकती हैं, जिसमें आप खूब जचेंगी। 
नवरात्र
नवरात्रि 2019: डांडिया नाइट पर दिखना है खास तो पहनें ऐसी ड्रेस 12