मेरी पत्नी को कभी कभी घबराहट होती है और उसकी सांस अटकती है। उसके दिल का स्वास्थ्य मापने के लिए हमें क्या करना चाहिए। क्या उन्हें दिल की कोई गंभीर बीमारी है, मैं बहुत चिंतित हूं, क्या करूं? क्या हमें डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए?
– शिखा शर्मा, देहरादून

यह जरूरी नहीं है कि आपकी पत्नी को कोई गंभीर बीमारी ही होगी लेकिन यह जानने के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें। पहले चरण में ईको, टीएमटी एवं स्टेंस ईको के परीक्षण कराने की सलाह दी जाती है।

जब सही समस्या पता चल जाए, तब डॉक्टर को इसे दूर करने के लिए सही कदम उठाने चाहिए। कई स्थितियों में एंजियोग्राफी या एंजियोप्लास्टी की सलाह दी जाती है। लेकिन जब प्राथमिक जांच में स्थिति अच्छी न पाई जाए, तो सर्जरी की सलाह दी जाती है। 

यह भी जानें-

क्या बच्चे को दूध न पिला पाने से स्तन कैंसर हो सकता है?

क्या गर्भनिरोधक गोलियों के साथ कॉन्डोम भी प्रयोग करना चाहिए?

मेरा ज्यादा वक्त तेज आवाज के बीच गुजरता है, सुनने की क्षमता सही रखने के लिए क्या करूं?