मैं सर्विस करने वाली लड़की हूं और मेरी नौकरी ऐसी जगह पर है जहां मुझे ज्यादातर वक्त तेज आवाज के बीच गुजारना पड़ता है। शायद इसीलिए मुझे बाहर आकर अक्सर लोगों की बात समझ नहीं आती। मुझे लगता है कि मेरे कानों में कुछ खराबी आ रही है। क्या मेरी सुनने की क्षमता कम हो रही है। सुनने की क्षमता सही बनाए रखने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?
– सुनयना, हैदराबाद

यदि आपको कोई बात सुनाने के लिए चिल्लाना पड़े या किसी की बात सुनने के लिए बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़े तो ऐसा माहौल आपके कान पर अधिक जोर डालता है, लिहाजा ऐसे स्थान पर रहने से बचें। यदि आप निर्माण स्थल, फैक्टरी, डिस्कोथेक जैसे तेज आवाज वाले माहौल में काम करती हैं तो आपमें हीयरिंग लॉस का खतरा अधिक हो सकता है। सुनिश्चित कर लें कि ऐसे माहौल में काम करते वक्त कान में सुरक्षात्मक ईयर प्लग लगा रहे। यदि आपके आसपास के माहौल की तेज आवाज आपके लिए असह्य हो जाए तो ऐसे माहौल से नियमित अंतराल पर ब्रेक लेती रहें।

 यह भी जानें-

क्या बच्चे को दूध न पिला पाने से स्तन कैंसर हो सकता है?

क्या गर्भनिरोधक गोलियों के साथ कॉन्डोम भी प्रयोग करना चाहिए?

मैं क्या करूं जिससे मेरी आंखों पर कंप्यूटर का असर नहीं पड़े?