कडी पत्ता, दाना मेथी, गर्म पानी का सेवन करिए – कडी पत्ता या मीठा नीम खाली पेट चबाने से , दाना मेथी भिगो कर रोज़ खाने से और गर्म पानी समय समय पर पीने से कैलोरीज़ बर्न होती हैं। कोविड-19 भी गर्म पानी से दूर रहेगा।
रसोईघर की सफाई कीजिए – झाडू, पोछे के अलावा किचन की रोज डस्टिंग करिए। कैलोरिज़ बर्न तो होगी ही स्वच्छता भी बनी रहेगी।
आटा गूथिएं – आटा गूथने में कैलोरीज खर्च होती है। जो काम हाथ से हो सकते हैं जैसे आलू मैश करना या सब्जी काटना उन्हे हाथों से ही करिए, कैलोरिज़ खपेगी।
नाचिए – किचन में पानी उबल रहा हो या कुकर की सीटी आने वाली हो म्यूज़िक लगाइए और थोडा नाच लिजिए। इंतजार आसान हो जाएगा और मोटापा भी घटेगा।
लिफट्स करिए – डाइनिंग टेबल पर खाना लगाते या समेटते वक्त पैर उठा के बैलेसिंग कीजिए। कई योगा ट्रिक्स और आसन तो आप यहीं कर सकते हैं।
नींबू पानी या ग्रीन टी पीजिए – गुनगुने पानी मे नींबू पीने से या ग्रीन टी पीने से मेटाबाॅलिज्म बढता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक में इज़ाफा होता है।
क्रीम व्हिप कीजिए – फ्रिज साफ करना हो, किचन की शैल्फ जमानी हो या रसोई का पंखा साफ करना हो, कैलोरीज़ बर्न करने का अच्छा विकल्प है। अगर समय हो तो क्रीम स्वयं फेंटे। बाहों की एक्सरसाइज़ हो जाएगी।
सब्जी स्वयं उठाएं – सब्जी के थैले, राशन का सामान स्वयं उठा के लाएं। पुशअप की कमी आपको नहीं खलेगी।
मसाले कूटिए – हालांकि समयाभाव के कारण हम रेडीमेड मसाले ही चयनित करते हैं पर समय हो तो घर की चक्की में आटा पीसिए, ओखली में मसाला कूटिए। कैलोरीज़ बर्न करने का यह अच्छा विकल्प है।
किचन बहुत गर्म है – अक्सर खाना पकाते आप चिमनी या एक्सहास्ट चलाती हैं पर अब कभी मत चलाइए। गर्मी में पसीने की बूंदे ‘सौना बाथ’ का काम करेगी। पसीना टपकने से भी कैलोरीज़ बर्न होती है।
जाॅग करिए – किचन में चाय, दाल, सब्जी बना रही हैं, दूध उबाल रहीं हैं तो एक ही जगह पर खडे होकर जाॅग करिए। कैलोरिज़ बर्न करने और वजन घटाने की यह अचूक दवा है।
तो देखा आपने, लजीज गरिष्ठ भोजन कर के, किचन में रह कर के भी आप वजन घटा सकती हैं। आज से किचन को किचन नहीं, वजन घटाने का प्लैटफार्म भी समझिए।
