ओट

सर्व-2   तैयारी में समय-10 मिनट   बनने का समय 7 मिनट  

सामग्रीः

  • 1 कप ओटस
  • 1 प्याज
  • 1 टमाटर
  • 1 शिमला मिर्च
  • 1 मिर्च
  • 1 गाजर
  • 4 चम्मच तेल
  • नमक
  • जीरा
  • 1 कप
  • दही।

विधि:

  1. ओट को पीस लें
  2. थोड़ा दही मिला दें।
  3. उत्तपम की तरह तवे पर डाल दें
  4. उपर से नमक खीरा व बारीक कटी सारी सब्जियां भी डाल दें।
  5. तेल डालकर सेक लें और सॉस के साथ सर्व करें।