सामग्री

  • स्टफ्ट हरे जैतून ½ कप,
  • साबुत मूंग 1 कप,
  • चाट मसाला 1 चम्मच,
  • नींबू 1, हरीमिर्च 2 (बारीक कटी
  • हुई), हरा धनिया (बारीक कटा हुआ),
  • नमक स्वादानुसार,
  • टमाटर बारीक कटा हुआ,
  • ऑलिव ऑयल 1 बड़ा चम्मच,
  • जीरा 1 छोटा चम्मच।

विधि 

  1. मूंग को कम से कम 1 घंटा भिगोएं।
  2. अब एक बर्तन में तेल गरम करें और उसमें जीरा डालें।
  3. फिर मूंग को पानी से अलग करके जीरे के छौंक को मिलाएं और
  4. धीमी आंच पर मूंग के गलने तक पकाएं।
  5. अंत में चाट मसाला, नमक, हरा धनिया, टमाटर, मिर्च मिलाकर 2
  6. मिनट आंच पर रखकर फिर उतार लें। नींबू, ऑलिव्स
  7. मिलाकर सर्व करें।

नोट 

इस दाल को कई तरह से खा सकते हैं। कॉकटेल पार्टी में स्टार्टर की तरह और शाम की ग्रीन टी के साथ स्नैक की तरह भी।