मेरे पिता पिछले दस सालों से ऑस्टियोआर्थराइटिस से पीडि़त हैं। कृपया मुझे यह जानकारी दें कि उत्तर भारत में मुझे घुटने बदलवाने का ऑपरेशन कहां से कराना चाहिये और इस पर कितना खर्च होता है?
– अंजना मुर्मू, रांची
आज के समय में टोटल नी रिप्लेसमेंट (टीकेआर) बहुत सामान्य प्रक्रिया है और सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त सुपर स्पेशियलिटी केंद्रों में सामान्य रूप से सम्पन्न होती है। मैं फरीदाबाद में एशियन इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के आर्थोपेडिक्स एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विभाग में वरिष्ठ कंसल्टेंट के रूप में काम कर रहा हूं। इस संस्थान में टोटल नी रिप्लेसमेंट कराने वाले मरीजों की देखभाल एवं चिकित्सा प्रबंधन अन्य अस्पतालों की तुलना में बिल्कुल अलग है। जहां तक खर्च का सवाल है, खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि किस तरह के कृत्रिम घुटने प्रत्यारोपित किये जाने हैं। एक कमरे वाले वार्ड में बाइलेटरल टीकेआर कराने पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये का अनुमानित खर्च बैठता है।
ये भी पढ़ें-
