आजकल बाजार में विभिन्न ब्रांड में रोटी मेकर उपलब्ध है और यह देखने में भी काफी आसान लगता है। लोग इसे बड़े शौक से खरीदते भी हैं लेकिन दो-तीन दिन में वापस पैक कर के रख देते हैं। क्योंकि इसका भी लोग सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसे भी चलाने का कुछ तरीका है।

रोटी मेकर को पहले अच्छे से गर्म होने दें और उस पर दिए गए इंडिकेटर का भी ध्यान रखें। इसमें एक कारण से रोटी और नहीं बन पाती है, वो है आटा सही ढंग से गूंदा न होना। अधिकतर लोगों को नहीं पता होता है कि इसमें रोटी बनाने के लिए आटा गीला गूंदा होना चाहिए। इसमें तभी रोटी अच्छी बनती है। रोटी के अलावा इसमें पापड़ और परांठा भी बहुत अच्छा बनता है। परांठा पर ऑयल लगाने के लिए ब्रश या वुडेन स्टीक का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें-
कमाल के हैं ये किचन गैजेट्स, देखिए ये वीडियो
ऐसे करें इलेक्ट्रिक तंदूर का सही इस्तेमाल
ऐसे बनाएं अपनी कुकिंग को मज़ेदार
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
