सामग्री 

  • मैदा 1 कप,
  • तेल 2 बड़ा चम्मच,
  • मैदा 1 बड़ा चम्मच,
  • मक्खन 1 बड़ा चम्मच,
  • दूध 1 कप,
  • बेबी कॉर्न कटे हुए ½ कप,
  • शिमलामिर्च (लाल, पीली हरी),
  • ½ कप, चीज़ 1 बड़ा चम्मच,
  • तलने के लिए तेल,
  • नमक स्वादानुसार।

विधि 

  • मैदा व नमक छान कर तेल डाल कर पानी से गूंध लें।
  • एक कढ़ाई में मक्खन गरम कर मैदा भूनें व इसमें दूध डालकर व्हाइट सॉस बनाएं, इसी में ही कटी शिमला मिर्च व बेबी कॉर्न डाल कर 1-2 मिनट तक पकाएं
  • चीज़ कस कर डालें व आंच से उतार लें। मैदा की छोटी लोई बना कर पूरी बेल कर आधी काट कर समोसे का आकार दें
  • और व्हाइट सॉस का मिश्रण भर कर पानी की सहायता से सील करें।
  • गरम तेल में सुनहरा होने तक तलें। गरमा-गरम सॉस के साथ परोसें।

और रेसिपीज़ पढ़ें-

पिस्ता राइस पुडिंग

एगलेस ड्राई फ्रूट्स पुडिंग की टेस्टी ट्रीट

मिली जुली मिठाईयों के साथ बनाएं स्वीट्स पुडिंग

आप हमें फेसबुकट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।