googlenews
वर्किंग वुमंस खानपान

1- कामकाजी महिलाओं का खान-पान आम महिलाओं की अपेक्षा और भी ज्यादा न्यूट्रीशियस और स्वास्थ्यवर्धक होना चाहिए।

2-उनके खाने में विटामिन,जिंक,प्रोटीन और कैल्शियम की भरपूर मात्रा होनी चाहिए।

3-सुबह के नाश्ते में दूध, दलिया, कॉर्नफ्लेक्स, फल, पोहा, उपमा, ब्रेड, मक्खन आदि ले सकती हैं। सुबह के नाश्ते में तली हुई चीजों से बचना चाहिए।

4-लंच,ब्रेकफास्ट के 5 घंटे के बाद ही लेना चाहिए। लंच में हरी सब्जियां और दाल जरुर लें । दही भी सेहत के लिए अच्छा होता है तो इसे भी आपने खाने में शामिल करें । 
5-शाकाहारी महिलाओं को हफ्ते में एक बार पनीर जरूर खाना चाहिए।

हैल्दी लाइफस्टाइल के लिए ये भी पढ़ें

सर्दियों में सब कुछ खाईए हैल्दी

रहना है जवां तो अपनाएं ये फ्रूट्स एंड वेजीटेबल डाइट