शत्रुधन सिन्हा की लाड़ली और बॉलीवुड की लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक सोनाक्षी सिन्हा अपने ट्रांसफॉर्मेशन और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है। सोनाक्षी सिन्हा अपने प्रीटी लुक्स से हमेशा सबका ध्यान अपनी और केंद्रित कर ही लेती है। अभिनेत्री कुछ भी ऑउटफिट कैरी करें लेकिन वो हर ऑउटफिट में जचती है और इसी वजह से सबके मन को भी लुभाती है। वहीं सोनाक्षी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैन्स है और वे अक्सर अपने फैन्स के साथ अपनी डेली रूटीन, वर्कआउट और उनकी जिंदगी से जुडी कई चीजें शेयर करती रहती है।

 

यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि, सोनाक्षी सिन्हा ट्रेडिशनल ड्रेस में बहुत सुन्दर लगती है। जब वे साड़ी पहनती है तो और अट्रैक्टिव दिखती है। वहीं आज हम आपके साथ सोनाक्षी सिन्हा के कुछ साड़ी लुक्स दिखाएंगे जिसे देख कर आप भी अपना दिल उन्हें दे बैठेंगे। अभिनेत्री के इन साड़ी लुक्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती है और ट्राई कर सकती है। तो चलिए शुरू करते है:

 

कोटी से दिया न्यू लुक

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा को डिफरेंट लुक्स ट्राई करना काफी पसंद है और यह भी कमाल की बात है कि वो हर उस लुक में बहुत सुन्दर लगती है। वहीं अगर सोनाक्षी के इस लुक की बात की जाए तो इस लुक में उन्होंने कोटी से इस लुक को और अट्रैक्टिव बनाया है। साथ ही उन्होंने साड़ी को थोड़े डिफरेंट वे में भी रेप किया है जो की बहुत जच रहा है। इसके साथ ही सोनाक्षी ने न्यूड मेकअप अप्लाई किया है उन्होंने काजल और मस्कारे से बोल्डनेस का तड़का दिया है। वहीं अगर बात की जाए हेयर स्टाइल की तो उन्होंने लाइट कर्ल्स किये हुए है।

 

फ्रिल साड़ी

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा एक इवेंट के दौरान सोनाक्षी बेबी पिंक कलर की फ्लोरल वर्क वाली रेडी टू वेअर फ्रिल साड़ी में नजर आयीं थीं। इस साड़ी को उन्होंने कट-स्लीव्स वाली मैचिंग ब्लाउज, हाथ में डिजाइनर कंगन, चांदबाली और माथे पर छोटी सी बिंदी के साथ टीमअप कर पहना था। सोनाक्षी का यह लुक भी बखूबी बहुत सुन्दर है। अभिनेत्री के इस लुक को आप भी ट्राई कर सकती है। वहीं अगर बात की जाए हेयर स्टाइल की तो उन्होंने सिंपल आगे से बीच की मांग निकलकर पीछे जूड़ा बनाया हुआ है।

 

हॉट ऑरेंज

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ऑरेंज कलर भी इतना अट्रैक्टिव लग सकता है लेकिन सोनाक्षी ने यह प्रूफ कर दिया की वो कुछ भी कर सकती है। इस लुक की बात की जाए तो एक बार फिर सोनाक्षी ने प्लेन शिफॉन साड़ी पहनी है। इस बार ब्राइट ऑरेंज कलर की जिसे उन्होंने वर्क वाली एम्बेलिश्ड ब्लाउज के साथ टीमअप कर रखा है। हाथों में कोई अक्सेसरी नहीं है और कानों में बड़ी-बड़ी ईयररिंग और खुले बाल से ही सोनाक्षी ने हॉटनेस का तड़का दिया है।

 

केप स्टाइल

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा ने एक इवेंट के लिए वाइट कलर की प्लेन साड़ी को वाइट कलर के ट्रांसपैरेंट केप के साथ कैरी किया था। इस लुक में भी वह खूबसूरत लग रहीं थीं। आपको बता दें कि, माला एंड किंनरी इंडिया के इस ऑउटफिट की खासियत इसकी शीयर और एम्ब्रोडरी कैप है। साथ ही वाइट कलर की खासियत यह होती है कि वो हर टोन को लाइट कर देता है और आपकी आँखों में भी बहुत ठंडक देता है।

 

बोल्ड ब्लैक

आजकल ज्यादातर लोग ब्लैक कलर पहनना पसंद करते है इसकी एक ख़ास वजह यह भी है कि, ब्लैक में बॉडी शेप बहुत अच्छा दीखता है। वहीं अगर सोनाक्षी सिन्हा के इस लुक की बात की जाए तो ब्लैक कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में वे कहर ढ़ाह रही हैं और उनका लुक काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है। आप देख सकते हैं सोनाक्षी ने इस लुक के साथ लाइट मेकअप, स्मोकी आइज और स्ट्रेट ओपन बाल कर रखे हैं। बॉलीवुड की “असली सोना” ने इस लाइट वेट रॉ मैंगो साड़ी को शोल्डर डस्टर्स और स्टेटमेंट रिंग्स के साथ मैच किया है।

 

बोट नैक पैटर्न

सोनाक्षी सिन्हा की यह शिफॉन साड़ी काफी सुन्दर लग रही है। इस साड़ी को सोनाक्षी ने एक रैम्पवॉक के दौरान कैरी किया था। हालांकि यह फोटो पहले का है लेकिन यह पैटर्न आज भी फैशन में है।

 

यह भी पढ़े। 
फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com