बॉलीवुड और राजनीती दोनों में अपनी पहचान कायम करने वाले शर्त्रुघ्न सिन्हा की लाड़ली बेटी सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है। वहीं सोनाक्षी सिन्हा का नाम बॉलीवुड में सबसे हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों की लिस्ट में आता है। वहीं एक ओर जहां शर्त्रुघ्न सिन्हा ने बॉलीवुड के 90 के दशक में राज किया वहीं अब उनकी लाड़ली बेटी सोनाक्षी आज के दौर में अलग मिसाल कायम कर रही है। अभिनेत्री अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी चर्चाओं में शुमार रहती है साथ ही वो अपनी स्टाइल्स को लेकर भी बहुत वाहवाही बटोरती है।

 

सोनाक्षी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और हमेशा ही अपने फैन्स के साथ पोस्ट और वीडियोस शेयर करती रहती है। उनकी पोस्ट पर लाखों लाइक्स आते है वहीं उन्हें स्टाइल को उनके फैन्स बहुत पसंद करते है। अगर आप भी सोनाक्षी के स्टाइल के और उनके फैन है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही है। आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको सोनाक्षी के डिफरेंट स्टाइल्स बताएंगे जिससे आप भी इंस्पायर हो कर ट्राई कर सकते है।

 

स्किनी रेड ड्रेस

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

दबंग मूवी से लेकर अभी तक सोनाक्षी ने अपनी बॉडी में बहुत चेंज लाए है। वहीं अब वो बॉलीवुड की परफेक्ट अभिनेत्रियों में से एक है। वहीं सोनाक्षी का यह स्किनी रेड ड्रेस बेहद खूबसूरत है इस ड्रेस में सोना बहुत ही हॉट लग रही है। सोनाक्षी सिन्हा की यह ड्रेस भले ही देखने में बेहद टाइट लग रही हो लेकिन यह ओवरऑल अटायर लैटेक्स यानी रबड़ से बना था। जो काफी कम्फर्टेबले है, इस मटीरियल की खासियत यह कि इस तरह की ड्रेस को डिज़ाइन करते समय बॉडी फिटिंग के हिसाब से सर्जिकल ग्लव्स को बनाया जाता है, जो दूर से देखने में एकदम स्किनफिट होता है। लेकिन इस तरह के कपड़े पहनने में बेहद लाइट होते हैं।

 

एलिगेंट लुक

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

वहीं अब अगर बात करें सोनाक्षी के इस लुक की तो सोना का यह लुक काफी एलिगेंट दिख रहा है। सोना ने इस ब्यूटीफुल ऑउटफिट को मेटल ज्वेलरी से कम्पलीट किया है। साथ ही सोना ने शार्ट स्ट्रिप स्कर्ट के साथ जैकेट भी कैरी किया है जो उनके इस पूरे लुक को एक अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। सोनाक्षी का यह लुक उनके फैन्स को सबसे ज्यादा पसंद आया है। आप भी सोनाक्षी के इस लुक को ट्राई कर सकते है यह लुक आपके ऊपर भी बहुत अच्छा लगेगा।

 

जम्प सूट लुक

आजकल जम्प सूट काफी ट्रेंड में चल रहे है और सोनाक्षी भी ट्रेंड के साथ चलने वाली अभिनेत्रियों में से एक है। वहीं सोना का यह लुक भी बेहद खूबसूरत लग रहा है। सोनाक्षी के ऊपर हर स्टाइल बिलकुल परफेक्ट बैठती है चाहे वो इंडियन लुक हो या वेस्टर्न सोना हर लुक में परफेक्ट दिखती है। साथ ही सना के इस लुक की बात की जाए तो सोना का यह मस्टर्ड येल्लो जम्प सूट बहुत अट्रैक्टिव है इसका कलर हर किसी को आसानी से पसंद आ सकता है। इस ऑउटफिट को आप ऑफिस और पार्टी दोनों में कैरी कर सकते है।

 

धोती एंड क्रॉप टॉप

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

साथ ही सोना का यह स्टाइल भी बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव है। सोना हमेशा ही अपने ऑउटफिट के साथ कुछ अलग ट्राई करती रहती है। इसी कड़ी में सोना ने अब धोती के साथ क्रॉप टॉप व डस्टर जैकेट स्टाइल श्रग ट्राई किया है जो वाकई बहुत ही अच्छा लग रहा है। सोना का यह लुक आपको बेस्ट इंडो-वेस्टर्न लुक देगा। आप सोना के इस लुक को ट्राई कर खूबसूरत और हॉट लग सकती है। आप इस लुक को किसी भी फक्शन में ट्राई कर सकती है यह लुक हर फंक्शन के हिसाब से परफेक्ट है।

 

ऑलिव ग्रीन स्कर्ट सेट

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

इस लुक में सोनाक्षी सिन्हा ने अर्पिता मेहता द्वारा सेट की गई खूबसूरत ऑलिव ग्रीन स्कर्ट सेट को कैरी किया है। उनकी स्कर्ट में पर्ल ट्विग प्रिंट है और इसे उन्होंने खूबसूरत जॉर्जेट स्कर्ट के साथ एक स्लीवलेस प्लंजिंग-नेकलाइन हैवी गोल्डन ब्लाउज को कैरी किया है। सोनाक्षी ने अपने आउटफिट की लेयरिंग के लिए ब्लाउज की मैचिंग गोल्डन जैकेट को कैरी किया, उन्होंने इसे कंधे पर बेहद ही खूबसूरती के साथ कैरी किया।

 

वाइट नेट ड्रेस

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा ने ऑफ शॉल्डर टॉप और फ्रिल की कॉबिनेशन ड्रेस पहना है और इस ऑउटफिट में वो बिलकुल परी लग रही है। सोनाक्षी का यह लुक सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ लोग उनके इस ऑउटफिट को बहुत पसंद कर रहे है।

 

 

यह भी पढ़े। 
Celebrity Home - अल्लू अर्जुन से लेकर विजय देवरकोंडा तक देखें सबके महंगे और आलीशान घर की झलक 
आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com