जयपुर की इन खूबसूरत साड़ियों के आगे फेल है महंगी से महंगी साड़ी, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान: Jaipur Sarees
Jaipur Sarees

Overview:जयपुर की इन खूबसूरत साड़ियों के आगे फेल है महंगी से महंगी साडी, कीमत जानकर रह जायेगे हैरान

इस तरह की सॉफ्ट और लाइटवेट साड़ियों को आप ऑनलाइन आर्डर करके भी अपनी वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती है। आइए देखते हैं इनके लिस्ट....

Jaipur Sarees: हर महिला को साड़ी तो पसंद होती है लेकिन वह इसे चुनने में काफी मशक्कत करती है क्योंकि इस साड़ी में जब तक कोई खास बात नहीं होती तब तक वह उन्हें पसंद नहीं आती है। अगर आप भी ऐसी ही कोई साड़ी ढूंढ रही है जिसे आपने किसी को पहने हुए कभी नहीं देखा हो तो हम आपके लिए आज इस आर्टिकल में कुछ जयपुरी साड़ियां लेकर आए हैं। इस तरह की सॉफ्ट और लाइटवेट साड़ियों को आप ऑनलाइन आर्डर करके भी अपनी वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती है। आइए देखते हैं इनके लिस्ट….

1. किआरोन साड़ी :

Jaipur Sarees
Jaipur Sarees

अगर आप को एकदम परफेक्ट और जयपुरी लूपर चाहिए तो आप कॉटन मुलमुल की ये शानदार साड़ी पहन सकती है। यह साड़ी नीले कलर में उपलब्ध है और इस पर सफेद कलर में बूंदी प्रिंट का डिजाइन बना हुआ है। लेकिन इस साड़ी का पल्लू भी नीले रंग का ही है। लेकिन अगर आपको इस साड़ी में नीला कलर पसंद नहीं आ रहा है और कोई दूसरा कलर आप चाहती हैं तो इसमें कई सारे ऑप्शन मौजूद है जिसमें से आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी कलर चुन सकती है।साड़ी के लंबाई 5.50 मीटर है और इसकी क़ीमत बाजार में 849 रूपये है।

2. जाल्थर मलमल साड़ी :

jalthar saree
jalthar saree

यह लेटेस्ट साड़ी वाइट और ब्लू कलर में आती है जिसे आजकल की लड़कियां और महिलाएं दोनों ही अपनी पसंद के हिसाब से पहन सकती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती है। अगर आप इस साड़ी के साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी पहनती है तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। हालांकि गर्मी के मौसम के हिसाब से देखा जाए तो यह साड़ी काफी कंफर्टेबल है और इसमें आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी। यह साड़ी 100% शुद्ध कॉटन से बनी हुई है। अगर इस साड़ी की लम्बाई की बात करे तो ये आपको 6.50 मीटर की लेंथ में मिलती है। इस खूबसूरत साड़ी की क़ीमत बाजार में 789 रूपये है।

3. मिमोसा सिल्क साड़ी :

mimosa Jaipur Sarees
mimosa Jaipur Sarees

अगर आपको कॉटन की साड़ी पसंद नहीं है और आप कुछ चटकीला कलर चाहती हैं तो ये खूबसूरती साड़ी आपके लिए ही बनी है। पिंक कलर की साड़ी में आपको पर्फेक्ट फेस्टिव सीजन का लुक मिल जाएगा और आप इसे किसी भी फंक्शन या पार्टी में पहन कर जा सकती हैं। इसके बाद हर किसी की नजर आपकी तरफ ही खींची चली आएगी। खास बात यह है कि इस पूरी साड़ी पर गोल्डन प्रिंट दिया हुआ है। खुशी की बात यह है कि इस खूबसूरत साड़ी के साथ आपको ब्लाउज का पीस भी मिल रहा है जिसे आप अपने मनपसंद डिजाइन के साथ बनवा सकती है। यह बोल्ड साड़ी पहनकर आप किसी भी फंक्शन या पार्टी में चार चांद लगा सकती हैं। इस साड़ी को आप ऑनलाइन या मार्केट से 1349 रूपये में खरीद सकती है।

4. सिरिल वीमेन जॉर्जेट साड़ी

Georgette Jaipur Sarees

आज के समय में कई सारी महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्हें लहरिया साड़ी काफी पसंद आती है और वह लहरिया साड़ी को काफी चाव से भी पहनती है। अगर आपको भी लहरिया पसंद है तो आप येलो कलर की साड़ी को जरूर ट्राई कर सकती हैं। येलो कलर की ये साड़ी किसी शादी में हल्दी के फंक्शन पर या फिर वसंत पंचमी के अवसर पर पहनने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगी। खूबसूरत साड़ी के साथ आपको आज अनस्टिच्ड ब्लाउज का पीस भी दिया जा रहा है जिसे आप अपने मनपसंद डिजाइन में सिलवा सकती है। इस लेटेस्ट डिजाइन वाली साड़ी के पूरे बॉर्डर पर गोल्डन कलर का लेस भी लगा हुआ है जिससे इसका लुक और भी शानदार हो जाता है। इस शानदार और बढ़िया साड़ी को आप केवल 929 रूपये में खरीद सकती है।

5. अर्रिवा फैब साड़ी :

Ariva Fab Jaipur Sarees

इस प्रकार की जयपुरी साड़ी काफी लाइटवेट आती है और दिखने में भी काफी सुंदर लगती है। यह खूबसूरती साड़ी बांधनी स्टाइल में आपको मिलती है जो जयपुरी साड़ी का ही एक प्रकार है। ये ऑफ व्हाइट और ग्रीन कलर में आपको मिलती है। इस खूबसूरत सी साड़ी को पहनकर आप कोई भी फंक्शन एन्जॉय कर सकती है। इसके साथ ही आपको इस साड़ी में और भी कई सारे कलर मिल जायेंगे। यह साड़ी आपको जॉर्जेट फैब्रिक में मिल जाती है। इसी के साथ ही साड़ी पर मल्टी कलर का जरी का काम भी किया हुआ है। आप इस साड़ी को 949 रूपये में खरीद सकते है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...