ओलंपिक का इन्तजार हर खिलाडी को रहता है लेकिन इस बार के ओलंपिक्स होगा कुछ खास।वो ये कि एक तो इस बार के ओलंपिक गेम्स हो रहे है दुबई में और उनकी मेजबानी रोबोट करने वाले है।आधिकारिक तौर पर ”वर्ल्ड फ्यूचर स्पोर्ट्स गेम्स” ने कहा है तीन दिन के इस इवेंट का मकसद रोबोट स्पोर्ट लीग को स्थापित करना है जिसे हर दो साल में आयोजित किया जायेगा।

इस तरह का यह पहला अनोखा आयोजन होगा जहा इंसानो की जगह रोबोट खेलेंगे वो भी 9 खेल। इन 9 खेलो में ड्राइवर कार रेसिंग, रोबोट फुटबॉल, रोबोट तैराकी, टेबल टेनिस रोबोट और रोबोट कुश्ती सहित नौ प्रतियोगिताओं की सुविधा होगी।
इस तरह का आयोजन भविष्य में खेल जगत में एक नए युग की शुरुआत है और मनुष्य के लिए कितना सही साबित होगा ये कहना मुश्किल है।
