संयुक्त अरब अमीरात के सबसे बड़े शहर दुबई की सरकार ने दिसंबर 2017 में एक रोबोट ओलंपिक लीग की घोषणा की है साथ ही सरकारी अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर यह भी कहा है कि रोबोट और दुनिया भर के अन्य भविष्य मशीनो के लिए खेल लीग के निर्माण के लिए भी काम करेंगे।
