विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना संग डेटिंग पर चुप्पी तोड़ी, कहा ‘35 साल में सिंगल रहूँगा क्या?’
साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने रिश्तों को लेकर काफ़ी समय से चर्चा में थे, लेकिन अब देवरकोंडा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए यह यह कंफर्म कर दिया है कि वो किसी को डेट कर रहे हैं।
Vijay Deverakonda Relationships: साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने रिश्तों को लेकर काफ़ी समय से चर्चा में थे, लेकिन अब देवरकोंडा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए यह यह कंफर्म कर दिया है कि वो किसी को डेट कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में साउथ के मोस्ट एलिजिबल बैचलर ने अपने लेडी लव का नाम तो नहीं बताया है लेकिन इतना जरूर कहा है कि वो सिंगल नहीं है।
Also read: एआर रहमान और पत्नी सायरा बानो में हुआ तलाक, शेयर किया इमोशनल नोट
मेरा प्यार अनकंडीशनल नहीं

‘अर्जुन रेड्डी’ एक्टर कहते हैं वो बिना शर्त या अनकंडीशनल लव में विश्वास नहीं करते क्योंकि सभी को एक-दूसरे से कुछ उम्मीदें जरूर होती हैं। प्यार क्या होता है, ये मैं जानता हूँ लेकिन, अनकंडीशनल लव नहीं जानता, क्योंकि मेरा प्यार अपने साथ कुछ उम्मीदें जरूर रखता है। अनकंडीशनल लव कुछ ज्यादा ही रोमांटिक लगता है। मैं यह भी नहीं जानता हूँ कि इस अनकंडीशनल लव की किसी से उम्मीद करना ठीक है भी या नहीं?
अच्छी दोस्ती के बाद ही डेट पर जाता हूँ
‘लाइगर’ स्टार कहते हैं ‘मैं डेट पर बाहर नहीं जाता हूं क्योंकि मैं पहले यह सुनिश्चित करता हूँ कि जिसको डेट कर रहा हूँ उसके साथ मेरी अच्छी दोस्ती होना चाहिये। मैं तभी बाहर जाता हूं जब किसी को जानते हुए, उसके साथ दोस्ती किए हुए मुझे लंबा समय हो जाता है।“
को-एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट
देवरकोंडा ने खुलासा किया कि वे अपनी एक को-एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे। वो कहते हैं “मैं 35 साल का हूं, आपको लगता है मैं सिंगल रहूंगा?” एक्टर ने शादी के बारे में बात करते हुए कहा “शादी को किसी के करियर के बीच में नहीं आना चाहिए। महिलाओं के लिए शादी काफी चैलेंजिंग होती है। हालाँकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस पेशे में हैं।“
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने साल 2018 में ‘गीता गोविंदम’ और 2019 में ‘डियर कामरेड’ में साथ काम किया था। दोनों के अफेयर की खबरें लंबे वक्त से आ रही हैं। दरअसल, हाल ही दोनों को कई मौक़ों पर एक साथ देखा गया। दिवाली के दिन भी एक्ट्रेस देवरकोंडा के घर गयीं थीं और उन्होंने विजय के भाई आनंद देवरकोंडा द्वारा ली गयीं तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। दर्शक उनकी ऑनस्क्रीन और ऑफ़स्क्रीन दोनों ही जोड़ी को काफ़ी पसंद करते हैं।
