Sajini Shinde Ka Viral Video Trailer: राधिका मदान, निम्रत कौर और भाग्यश्री की आने वाली फिल्म ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म पहले से ही अपने नाम की वजह से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रही है। फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रहा है। स्त्री और बदलापुर जैसी फिल्में बना चुके दिनेश विजान इस बार सजनी शिंदे का वायरल वीडियो के जरिए दर्शकों के लिए सस्पेंस थ्रिलर लेकर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी रोचक है। ट्रेलर देख इसकी कहानी के रहस्यों को समझने के लिए आप मजबूर हो जाएंगे।
कहां गायब हो गई सजनी शिंदे
इस फिल्म का ट्रेलर 1 मिनट 48 सेकंड में दर्शकों का एक्सइटमेंट बढाने में कामयाब रहा है। सजनी शिंदे कहानी है एक ऐसी लड़की को जो जिंदादिली से अपनी जिंदगी जी रही है। पेशे से टीचर दिखाई गई है। टीजर की शुरूआत एक टॉक शो से होती है। जिसमें एक रिपोर्टर पूछती नजर आ रही है कि सजनी की मौत के लिए आप किसे जिम्मेदार मानते हैं। इसके बाद सजनी(राधिका मदान) के कुछ सीक्वेंस दिखाए जाते हैं। बीच बीच में अन्य कलाकारों की झलकियां दिखाई जा रही हैं। जिसमें सुमित व्यास फोन पर किसी से बात करते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि उसके सुसाइड नोट में नाम है तेरा, तूने कुछ किया है क्या। निम्रत कौर पोलिस की भूमिका निभा रही हैं। वे अचानक से गायब हो गई सजनी की तलाश में एडी चोटी का जोर लगा रही हैं। वहीं भाग्यश्री की भी एक झलक ट्रेलर में देखने को मिल रही है। वे बेहद संजीदा तरीके से कहती नजर आ रही हैं कि टीचर थी वो कोई बच्ची नहीं थी। ट्रेलर देखने के बाद अगर आपके मन में सजनी के साथ क्या हुआ, आखिर वो जिंदा है या मर गई। अगर जिंदा है तो कहां है ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं और इन सवालों का जवाब आपको सिनेमाघरों में जल्द ही मिल जाएगा।
यह भी देखे-फ़िल्म ‘सैम बहादुर’ का टीज़र हुआ रिलीज़, सोशल मीडिया पर कर रहा है ट्रेंड: Sam Bahadur Teaser Release
कब होगी रिलीज
मॅडाक प्रोडक्शन हाउस की आने वाली फिल्म ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ चर्चा में है। राधिका मदान, भाग्यश्री, निम्रत कौर, सुमित व्यास,व्यास,सुबोघ भावे, शशोक शिंदे और चिन्मय मंडलेकर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर में रिलीज होगी।
