रिद्धि डोगरा ने शेयर की जवान की शूटिंग जर्नी, शाहरुख़ के लिए कही ये बात: Ridhi Dogra News
srk

Ridhi Dogra News: शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म जवान ने 7 सितंबर को सिनेमाघर में दस्तक दे दी है। फिल्म ने बड़े पर्दे पर बंपर ओपनिंग की है, जिसे देखने के बाद सभी हैरान हो गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म आगे जाकर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, प्रियामणि, संजीता भट्टाचार्य, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार नजर आएंगे।

अब हाल ही में लिखती डोगरा को यह बताते हुए देखा गया कि जब उन्होंने शाहरुख खान को अपने सामने देखा तब उन्हें कैसा लगा था। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की मां का किरदार निभाया है। वह एक जेलर की भूमिका में हैं और शाहरुख खान को गोद लेती हैं। एक्ट्रेस में एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि इस फिल्म शूटिंग के दौरान वह किस तरह के रोलर कोस्टर पर सवार थी।

एक्ट्रेस ने जताया आभार

एक्ट्रेस ने बताया कि इस फ़िल्म को सभी लोग त्योहार के रूप में मना रहे थे। फिल्म में जिन लोगों ने मेरे काम को स्वीकार किया मैं उनके लिए बहुत आभारी है। ये किसी भी एक्टर को बहुत ताकत देता है। आप सभी ने मेरा जो साथ दिया उसके लिए सभी का बहुत धन्यवाद।

सुनहरा मौका था जवान

एक्ट्रेस ने बताया कि मैं उन लोगों में हूं जो बहुत भावुक होते है। एक इंसान और एक्टर के रूप में मैंने बहुत कुछ महसूस किया है। एक इंसान के रूप में एक एक्टर के रूप में एक फैन के रूप में मैंने बहुत कुछ महसूस किया है और सब कुछ मिक्स हो गया था। एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने यह भी सोचा कि मैं शाहरुख खान की मां का रोल कर रही हूं क्या मैं ये सही करने जा रही हूं। हालांकि, फिर मैंने थोड़ा अनकंफर्टेबल ही लेकिन इसकी शुरुआत की और ये सुनहरा मौका था।

शाहरुख का डेडिकेशन

एक्ट्रेस ने ये भी बताया की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख का डेडीकेशन, कमिटमेंट, धैर्य और फोकस काबिले तारीफ है। एक्ट्रेस ने सेट के नियमों के बारे में भी बताया के कहा कि फोन ले जाने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने ये भी बताया कि सेट पर सभी लोगों ने कमिटमेंट और लगन के साथ निस्वार्थ भाव से काम किया है।