Overview: मलाइका-रश्मिका की जुगलबंदी
फ़िल्म 'थम्मा' का गाना 'पॉइज़न बेबी' रिलीज़ हुआ, जिसमें मलाइका अरोड़ा और रश्मिका मंदाना ने ज़बरदस्त डांस किया। फैंस ने मलाइका के मूव्स को 'आग लगा देने वाला' बताया। गाने में प्रोड्यूसर अमर कौशिक का सरप्राइज़ कैमियो भी दिखा, जिसने Maddock Horror-Comedy Universe (MHCU) के फैंस को रोमांचित कर दिया।
Poison Baby Song: फ़िल्म ‘थम्मा‘ के संगीत एल्बम का लेटेस्ट और एनर्जेटिक गाना ‘पॉइज़न बेबी’ रिलीज़ हो गया है। इस स्पेशल नंबर में मलाइका अरोड़ा ने क्लब के सेट पर रश्मिका मंदाना के साथ मिलकर ज़बरदस्त डांस किया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
पॉइज़न बेबी’ गाने की ख़ासियत
इस पेपी ट्रैक में मलाइका अरोड़ा अपनी खास स्टाइल में डांस कर रही हैं। यह गाना जसलीन सैंडलस, सचिन-जिगर और दिव्या कुमार ने गाया है, जबकि लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। गाने में मलाइका कई डांसर्स के साथ ज़बरदस्त ताल पर थिरकती नज़र आती हैं। इस बीच, आयुष्मान खुराना का किरदार रश्मिका के साथ क्लब में एंट्री करता है।

आयुष्मान भले ही रश्मिका को पास रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन जैसे ही रश्मिका की नज़र रेड वाइन के ग्लास पर पड़ती है, वह उसे खून समझकर एक ही घूंट में पी जाती हैं। इसके बाद रश्मिका भी डांस फ्लोर पर आती हैं और मलाइका के साथ ताल से ताल मिलाती हैं।
इंटरनेट पर रिएक्शन और कैमियो का सरप्राइज़
गाने पर इंटरनेट का रिएक्शन बहुत पॉज़िटिव रहा है। फैंस ने मलाइका के डांस को ‘परफेक्ट’ बताया और कहा कि रश्मिका और मलाइका अरोड़ा के डांस मूव्स ‘आग लगा देने वाले’ हैं। कई लोगों ने वीडियो में एक सरप्राइज़ कैमियो भी नोटिस किया। फैंस ने पहचाना कि यह और कोई नहीं बल्कि फ़िल्म के प्रोड्यूसर अमर कौशिक हैं।
एक फैन ने कमेंट किया, “अमर कौशिक MHCU (Maddock Horror-Comedy Universe) का हर आइटम सॉन्ग क्रेजी और परमानेंट होता है!” एक अन्य फैन ने मज़ाक में कहा कि अब उन्हें फ़िल्म में ‘भेड़िया’ (वरुण धवन का किरदार) को देखने का इंतज़ार है।
‘थम्मा’ फ़िल्म की पूरी जानकारी
आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी ‘थम्मा‘ मेडोका हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पाँचवी किश्त है, जिसमें स्त्री (2018), भेड़िया (2022), मुँजिया और स्त्री 2 (2024) जैसी हिट फ़िल्में शामिल हैं।फ़िल्म में आयुष्मान खुराना एक आम आदमी का रोल निभा रहे हैं जो अचानक वैम्पायर बन जाता है। उसे रश्मिका मंदाना से प्यार हो जाता है, लेकिन उनके रोमांस को नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (विलेन) से खतरा है। दिनेश विजन और अमर कौशिक द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फ़िल्म 21 अक्टूबर 2025 को इस दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
