आमतौर पर लोग चाय पीने के बाद कप इधर से उधर फेंक देते हैं। मगर पटना जंक्शन पर जल्द शुरू होने वाली मैजिक टी इन edible cups सभी परेशानियों का एकमात्र समाधान साबित हो सकता हैं। देखने में बेहद खूबसूरत और हूबहू चाय की प्याली के अनुसार बने इस मैजिक कप की खास बात ये है कि चाय खत्म होने के बाद इसे न तो फेंकने और न ही तोड़ने की ज़रूरत है। जी हां चाय पीने के बाद आप इसे खा सकते हैं।
आईआरटीसी की ओर से जल्द शुरू की जाने वाली इस सुविधा के चलते आपको स्पेशल चाय के लिए 25 रूपये चुकाने होंगे। हांलाकि बेंगलूरू समेत बड़े महानगरों में लोग पहले से ही इस मैजिक टी का लुत्फ उठा रहे हैं। इस सुविधा के बाद आपको न सिर्फ चाय के साथ बिस्किट का भी आनंद मिलेगा बल्कि जगह जगह फैली गंदगी और कूड़े के ढ़ेर से भी राहत मिलेगी।
