प्रकाश झा की ‘लाल बत्‍ती’ में नजर आएंगे नाना पाटेकर, होगी ओटीटी पर रिलीज: Laal Batti
Laal Batti

Laal Batti: नाना पाटेकर जैसे मंझे हुए कलाकार और प्रकाश झा जैसे उम्‍दा निर्देशक एक साथ एक ही प्रोजेक्‍ट के जरिए ओटीटी पर जल्‍द ही नजर आएंगे। प्रकाश झा के द्वारा बनाई गई राजनीतिक ड्रामा पर आधारित फिल्‍मों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है। वहीं उनकी वेब सीरीज ‘आश्रम’ के भी कई सीजन आ चुके हैं। जिन्‍हें दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। एक बार फिर प्रकाश झा दर्शकों को उनकी एक कहानी से जोड़ने जा रहे हैं। उनकी आने वाली अगली वेब सीरीज ‘लाल बत्‍ती’ भी सामाजिक- राजनीतिक ड्रामा पर आधारित है। इस सीरीज में नाना पाटेकर मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं।  

नाना पाटेकर नजर आएंगे राजनेता के किरदार में

laal batti

नाना पाटेकर काफी दिनों बाद एक दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। ‘लाल बत्‍ती’ में वे एक गांव के सीदे साधे इंसान से एक प्रभावी राजनेता के किरदार को निभाते नजर आएंगे। यही नहीं इस सीरीज में उनके साथ लगभग 21 सालों के बाद संजय कपूर भी स्‍क्रीन शेअर करने वाले हैं। इन दोनों ने एक साथ ‘शक्ति’ मूवी में काम किया था। बताया जा रहा है कि यह सीरीज उत्‍तर प्रदेश के गांवों में फिल्‍माई जाएगी। नाना पाटेकर जिस भी किरदार को करते हैं उसमें डूब जाते हैं। दर्शकों को आज भी उनके डायलॉग्‍स याद रहते हैं। लम्‍बे समय बाद नाना पाटेकर को एक बार पर्दे पर फिर से देखना सुखद अनुभव होने वाला है।

जियो के कंटेट स्‍लेट में बताया गया सीरीज के बारे में

इस सीरीज के बारे में जियो स्‍टूडियोज की तरफ से आयोजित कार्यक्रम ‘कंटेट स्‍लेट’ में बताया गया। कंटेंट स्‍लेट हिंदी, मराठी, बांग्‍ला, भोजपुरी सहित लगभग 100 भाषाओं से अधिक कहानियों के साथ तैयार किया गया है। कंटेंट स्‍लेट कार्यक्रम में जाने माने सितारों के साथ इस प्रोग्राम के बारे में बताया गया। कंटेंट स्‍लेट में ‘डंकी’, ‘ब्लडी डैडी’, ‘भेड़िया 2’, ‘सेक्शन 84’, ‘भूल चूक माफ’, ‘स्त्री 2’, शाहिद कपूर और कृति सेनन की अनटाइल्ड फिल्में भी शामिल हैं। बॉलीवुड के जाने माने निर्माता और निर्देशक अपने प्रोजेक्‍ट को इसके साथ लाइन अप करने वाले हैं।  सूरज बड़जात्या, राज कुमार हिरानी, आदित्य धर, प्रकाश झा, अली अब्बास जफर, अमर कौशिक और लक्ष्मण उटेकर सहित हिंदी सिनेमा के कुछ सबसे बड़े निर्देशक स्लेट के हिस्से के रूप में अपने प्रोजेक्ट को जारी करेंगे।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...