Fardeen Khan-Natasha Separation: जब कोई रिश्ता बनता है तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन जब एक रिश्ते के टूटने की खबर आती है तो कहीं न कहीं वो सभी के जेहन में एक सवाल देती है कि आखिर क्या वजह हुई। बॉलीवुड में इन दिनों फरदीन खान और नताशा के 18 साल पुराने रिश्ते के टूटने की खबर आ रही है। हालांकि दोनों अभी तक दोनों ने किसी भी तरह का कोई ऑफिशअल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है लेकिन इस चर्चा का खंडन करते हुए भी वे नजर नहीं आए। फरदीन फिलहाल मुंबई में रह रहे हैं और उनकी वाइफ अपने दोनों बच्चों के साथ लंदन में हैं।

तलाक की वजह बच्चों का करिएर

हर मां-बाप की तरह फरदीन और नताशा भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। माना जा रहा है कि उनकी यही चिंता उन दोनों के बीच में दूरी का सबब बन गई है। दरअसल फरदीन मुंबई में पढ़ाना चाहते हैं वही नताशा का सपना दुबई है। फिलहाल दोनों एक साल से अलग रह रहे हैं। दोनों के बीच में फिलहाल बातचीत बच्चों को लेकर होती है। फरदीन साल 2009 में अपने पिता की डेथ के बाद यूके शिफ्ट हो गए थे। नताशा यूके से ताल्लुक रखती हैं और पूर्व अदाकारा मुमताज की बेटी हैं। फरदीन वापस मुंबई आ चुके हैं और यहां अपने कमबैक की तैयारी में हैं। वे रितेश देशमुख के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज ओटीटी में भी वो अभिनय करते नजर आएंगे।

दोनों के बीच था फ़िल्मी प्यार

साल 2005 में नताशा और फरदीन की शादी हुई थी। हालांकि इससे पहले काफी समय तक इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था। ऐसा कहा जाता है कि फरदीन ने नताशा को घुटनों पर बैठकर फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था। नताशा ने भी शादी के बाद एक बहुत अच्छी पत्नी की भूमिका निभाई। फरदीन अपने पिता के बहुत क्लोज थे उनके जाने के बाद वो अपने पति के लिए एक सपोर्ट सिस्टम के तौर पर भी खड़ी रहीं। ऐसे में इस शादी के टूटने की खबर का आना ही हैरान करने वाला है।

यह भी देखे-फिर पूजा बन दिलों की धड़कने बढ़ाने आ रहे हैं आयुष्‍मान खुराना: Dream Girl 2 Trailer