कृति खरबंदा के मेहंदी आउटफिट पर डिजाइनर ने शेयर की डिटेल: Kriti Kharbanda Mehndi
Kriti Kharbanda Mehndi

Kriti Kharbanda Mehndi: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं। दोनों 15 मार्च, 2024 को शादी के बंधन में बंध गए है। पुलकित और कृति ने मेहंदी फंक्शन की कई तस्वीरें शेयर की थी, जिसमे कीर्ति ने, कॉर्सेट को लहंगे के साथ पेयर किया था। इस खूबसूरत ड्रेस के डिजाइनर ने इसकी डिटेल को शेयर किया है। 

Also read : पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा का हुआ धमाकेदार ‘गृहप्रवेश’, वीडियो हुई वायरल: Pulkit-Kriti Griha Pravesh

कृति खरबंदा की मेहंदी ड्रेस मशहूर डिजाइनर रितु कुमार से डिजाइन की हुई थी। अब डिजाइनर ने अपने आईजी हैंडल पर दुल्हन की ड्रेस के बारे में जानकारी दी। अपनी मेहंदी के लिए, कृति खरबंदा ने सुनहरे रंग का स्ट्रैपलेस सीक्विन्ड कोर्सेट टॉप पहना और इसे एक भारी लहंगे के साथ पेयर किया। रितु कुमार ने कृति के इस ड्रेस की डिटेल शेयर की, जिसमें दुपट्टे के साथ एक कोर्सेट और एक लहंगा शामिल है।

इस ड्रेस में हर तरफ जटिल फ़ूलों का काम हैं, जो हल्के ट्यूल सामग्री पर बुने गए हैं। इसके साथ ही, इस ड्रेस के लहंगे में थ्रेडवर्क और सिल्वर ज़री का काम है, जो इसे एक आकर्षक और पारदर्शी लुक देता है। इस फूलों वाली ड्रेस का मुख्य आकर्षण इसकी कमर है, जिसमें एक 3डी कढ़ाई वाली बेल्ट को जोड़ा गया है, जिसमें सलमा, डबका और जरदोजी जैसे कई काम हुए है जिसके कारण ही यह ड्रेस जो एक शाही लुक दे रही है। अपनी ड्रेस के साथ, कृति खरबंदा ने जंजीर वाली झुमकी और मांग टीका  पहना था ।  जिसे हल्के मेकअप और आधे बंधे बालों से लुक पूरा किया। 

पुलकित और कृति अपने मेहंदी समारोह जच रहे थे, दूल्हे को हरे रंग के कुर्ते में स्पॉट किया गया। जिसमें जाली और पत्तों के पैटर्न से सजी पारदर्शी आस्तीन थी। उन्होंने अपने कुर्ते को मैचिंग स्लीवलेस जैकेट और पैंट के साथ टीमअप किया। इसमे हथेली का कंगन शोज टॉपर था। 

अपनी शादी में कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने डिजाइनर अनामिका खन्ना के ड्रेस पहने थे।गुलाबी रंग का लहंगा पहने हुए कृति बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिस पर हर तरफ बॉक्स पैटर्न बना हुआ था। उन्होंने अपने लहंगे को एक मैचिंग ब्लाउज और एक गुलाबी दुपट्टे के साथ पेयर किया, जिसमें हेमलाइन और फूलों की कढ़ाई में स्कैलप डिटेलिंग थी। वही पुलकित सम्राट ने दूल्हों के लिए फैशन गोल सेट किया, क्योंकि उनके कुर्ते में गायत्री मंत्र लिखा हुआ था। जिसे धोती पैंट, मैचिंग पगड़ी, जूतियों, हार के साथ पेयर किया ।